दरअसल पूरा मामला सिरोली गांव का है जहा एक युवक मंदिर में भगवन के दर्शन कर आपने घर वापस लौट रहा था के अचानक ही पीछे से एक लाल रंग की तेज रफ़्तार कार आई और युवक को रौंद डाला। युवक को टक्कर लगते ही करीब पांच फिट ऊपर उछला और नीचे गिरते ही उसकी उसी समय मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगो ने कार चालक को पकड़ने का भी प्रयास किया , लेकिन वह मौके से भागने में कामियाब हो गया। सुचना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद CCTV के आधार पर पुलिस जांच में जुटी।आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी कार चालक पुलिस की सलाखों के पीछे होगा।
गाज़ियाबाद :- तेज रफ्तार कार का कहर, CCTV कैमरे में कैद हुई मौत की लाइव वीडियो। {High speed car havoc, live video of death captured in CCTV camera}
गाज़ियाबाद :-दिल्ली के सटे ग़ाज़ियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र की चिरोड़ी चौकी पुलिस चौकी अंतर्गत सिरोली गांव में कल देर शाम विजेंदर निवासी गांव गनोली को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो।
0 टिप्पणियां
Please do not enter any spam link in the comment box.